Advertisement
16 October 2020

नीट 2020 के परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2020 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं।  नीट परीक्षा 13 सितंबर और 14 अक्टूबर को आयोजित की गई थी।

जो छात्र नीट 2019 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम NTA की वेबसाइट www.ntaneet.nic.in पर देख सकते हैं।

ओडिशा के शोएब आफताब ने नीट 2020 परीक्षा में टॉप किया है।  उन्होंने नीट 2020 में परफेक्ट 720/720 स्कोर किया है।

Advertisement

अब, छात्रों द्वारा प्राप्त अखिल भारतीय रैंक के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

इस वर्ष नीट 2020 के लिए 15.97 लाख उम्मीदवार पंजीकृत थे, लेकिन उनमें से केवल 85-90 प्रतिशत ही 13 सितंबर को आयोजित परीक्षा में उपस्थित हुए।

हालांकि, जो उम्मीदवार महामारी के कारण परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके, उन्हें 14 अक्टूबर को आयोजित नीट के चरण दो में उपस्थित होने का एक और मौका मिला।

नीट 2020 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा में उनके अंकों के आधार पर मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश मिल जाएगा।  प्रवेश प्रक्रिया के लिए परामर्श विवरण जल्द ही एनटीए द्वारा जारी किया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नीट 2020 रिजल्ट, NEET Result 2020 Declared, Check Your Rank Here, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, The National Testing Agency, NTA
OUTLOOK 16 October, 2020
Advertisement