Advertisement
30 March 2021

दिल्ली में कोरोना का प्रकोप बढ़ा, एक सप्ताह में दोगुना हुआ पॉजिटिविटी रेट, 1900 नए मामले; महाराष्ट्र में मामले घटे

देश में कोरोना वायरस मामलों की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। इस बीच राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मामलों में वृद्धि का दौर जारी है तथा अब इनकी संख्या बढ़कर आठ हजार के पार हो गयी है। वहीं देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में सोमवार को बीते दिन की तुलना में करीब 10,000 मामलों की गिरावट दर्ज की गई है।


दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार शाम जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,904 नये मामले सामने आने और छह लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में क्रमश: संक्रमितों की संख्या 6,59,619 तथा मृतकों की संख्या 11,012 हो गई है।

बुलेटिन के अनुसार बीते दिन 68,805 नमूनों का परीक्षण किया गया। राज्य में रिकवरी दर 97.11 प्रतिशत है।
वर्तमान में शहर में 4,639 कोरोना मरीज घर पर आईसोलेशन में है जिसमें से अधिकतर बिना लक्षण या कम लक्षण वाले मरीज है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 8,032 और निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 1849 हो गई है।

Advertisement

वहीं महाराष्ट्र ने पिछले 24 घंटों में 31,643 नए मामले सामने आए इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,45,518 हो गई। इसी अवधि में 102 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है। उल्लेखनीय है कि रविवार को महाराष्ट्र ने 40,414 मामले सामने आए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिल्ली, महाराष्ट्र, कोरोना वायरस, New cases of coronavirus in Delhi and Maharashtra, New cases of coronavirus, Delhi, Maharashtra
OUTLOOK 30 March, 2021
Advertisement