Advertisement
24 March 2021

कोरोना रिटर्न: देश के 18 राज्यों में मिला कोविड का न्यू वैरिएंट, महाराष्ट्र के बीड में 26 मार्च से लॉकडाउन का ऐलान

File Photo/ PTI

देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आ चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि 18 राज्यों में कोरोना वायरस का न्यू वैरिएंट पाया जा चुका है। इस नए वैरिएंट के अब तक 771 मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वायरस डबल अटैक कर रहा है। जिसकी वजह से संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते मामलों के कारण राज्य के बीड जिले में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 736 मामले ब्रिटेन, 34 मामले दक्षिण अफ्रीका और एक मामला ब्राजिल में फैले कोरोना वैरिएंट के पाए गए हैं। ये सभी सैंपल उन लोगों के हैं जो अंतरराष्ट्रीय यात्रा करके भारत आए हैं। जांच में यह भी पाया गया है कि पिछले साल की तुलना में इस साल कोरोना का संक्रमण ज्यादा म्यूटेट कर रहा है। यानी इसके वैरिएंट बदल रहे हैं। जिसकी वजह से ये संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसके साथ बताया यह भी जा रहा है कि लोगों के शरीर पर इम्यूनिटी का असर भी कम हो रहा है। 

महाराष्ट्र के बीड जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला लिया है। जिसमें बीड जिले में 26 मार्च से 4 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया जा रहा है। उस दौरान बाजार, स्कूल, ऑफिस और अन्य संस्थाए बंद रहेंगे। लोगों के बाहर निकलने पर रोक रहेगी। हालांकि, इमरजेंसी सेवा को लेकर काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मी, कोरोना वॉरियर्स को काम पर जाने की छूट दी जाएगी।

Advertisement

महाराष्ट्र में सर्वाधिक 15,402 सक्रिय मामलों की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद राज्य में सक्रिय मामलों का आंकड़ा बढ़कर 2,31,942 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 197 घटकर 24,192 रह गए हैं। इस दौरान महाराष्ट्र और केरल में इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या सर्वाधिक क्रमश: 13,165 और 2,172 रही।

इस वायरस से सबसे अधिक स्वस्थ होने वालों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र पहले और केरल दूसरे स्थान पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 47,262 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 17 लाख 34 हजार से अधिक हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 23,907 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,12,05,160 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 23,080 से बढ़ने से 3,68,457 हो गये हैं। इसी अवधि में 275 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,60,441 हो गयी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत में कोरोना का न्यू वैरिएंट, महाराष्ट्र में कोरोना, बीड में लॉकडाउन, कोरोना संक्रमण, New variant of corona in India, corona in maharashtra, lockdown in beed, corona infection
OUTLOOK 24 March, 2021
Advertisement