Advertisement
28 May 2021

किसान आंदोलन को लेकर राकेश टिकैत का बड़ा बयान, अब केवल ये लोग हो सकेंगे शामिल

File Photo

केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अपने आंदोलन के छह माह पूरे होने पर बुधवार को ‘काला दिवस’ मनाया और इस दौरान उन्होंने काले झंडे फहराए, सरकार विरोधी नारे लगाए, पुतले जलाए और प्रदर्शन किया। अब किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन (भीकेयू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आंदोलन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। 

किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए लोगों का अब रजिस्ट्रेशन होगा। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अब कृषि विरोधी धरने में आने वालों का रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक टिकैत ने यूपी गेट पर धरनास्थल के मंच से कृषि कानून विरोधियों को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कही है। इसके साथ टिकैत ने इशारों-इशारों में केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आंदोलन को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। 

अब आंदोलन में आने वाले हर व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके लिए समिति की ओर से तैयारी की जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक टिकैत ने कहा है कि किसान चाहे पंजाब से आएं या फिर यूपी और अन्य राज्यों से, सभी को नियमों का पालन करना होगा। ऐसा पारदर्शिता के लिए किया जा रहा है।

Advertisement

किसानों और केंद्र के बीच अब तक दस से अधिक दौर की बातचीत हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट भी मामले पर सुनवाई करते हुए कानूनों पर अंतरिम रोक लगा चुका है। किसान इसे वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं जबकि केंद्र इसमें संशोधन की बात कह रही है। संयुक्त किसान मोर्चा ने बीते दिनों फिर से पीएम मोदी से बातचीत शुरू करने की मांग की है। संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर किसानों से बातचीत फिर से शुरू करने की मांग की गई है।

दिल्ली में बीते छह महीने से भी अधिक समय से किसान नए कृषि संबंधी कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते दिनों हरियाणा के रेवाड़ी में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा था, "सरकार एमएसपी पर कानून नहीं बनाती और किसानों के सभी मसलों पर बातचीत नहीं करेगी तब तक किसान यहां से नहीं जाएगा, वह यहां पर डटा रहेगा। कोरोना का रास्ता अस्पताल जाता है और किसान का रास्ता पार्लियामेंट जाता है, दोनों के रास्ते अलग है।" देशभर के किसान, खास तौर से हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत अन्य राज्य के किसान राजधानी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। इनकी मांग है कि केंद्र द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को वापस लिया जाए। जब तक मांग मानी नहीं जाती है। तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा। 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: New Farms Law, Farmers Protest, BKU, Rakesh Tikait, किसान आंदोलन, नए कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन, राकेश टिकैत
OUTLOOK 28 May, 2021
Advertisement