Advertisement
29 April 2015

कारतूस लेकर रामदेव से मिलने गया रिपोर्टर गिरफ्तार

पीटीआाइ

पुलिस ने यहां बताया कि रिपोर्टर आशु शर्मा को 0.315 बोर का कारतूस लेकर हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में रामदेव के पतंजलि योगपीठ स्थित आवास में उनसे मिलने पहुंचने के आरोप में मंगवार देर रात आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगवार रात लगभग साढ़े 10 बजे आशु शर्मा रामदेव का साक्षात्कार लेने पहुंचा जहां उनकी सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआइएसएफ के जवानों को उसकी तलाशी के दौरान कारतूस मिले।

इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि पूता में आरोपी अपने साथ कारतूस लाने का कोई संतोषजनक कारण नहीं बता पा रहा है। उसका कहना है कि कारतूस उसे रास्ते में पड़ा मिला था जिसे उठाकर उसने अपनी जेब में रख लिया। गौरतलब है कि रामदेव को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कारतूस, बाबा रामदेव, नेपाल, भूकंप त्रासदी, आशु शर्मा, पतंजलि योगपीठ, सीआइएसएफ, cartridge, baba ramdev, nepal, earthquake tragedy, ashu sharma, patanjali yogpeeth, CISF
OUTLOOK 29 April, 2015
Advertisement