Advertisement
08 March 2015

निर्भया फिल्म: पाबंदी हटाने की मांग

पीटीआइ

दिल्ली की एक अदालत ने चार मार्च को कहा था कि मुजरिम के साक्षात्कार के प्रसारण पर रोक अगले आदेश तक लगी रहेगी। मुजरिम का साक्षात्कार तिहाड़ जेल में लिया गया था।

विधि के एक विद्यार्थी ने जनहित याचिका दायर कर इस आधार पर पाबंदी हटाने की मांग की है कि यह कुछ नहीं बल्कि युवती के बलात्कारियों में एक के दिलो-दिमाग में झांकने की ईमानदारी कोशिश है।

यह साक्षात्कार सामूहिक बलात्कार कांड के मुजरिमों में एक मुकेश सिंह का है।

Advertisement

याचिका में कहा गया है कि 16 दिसंबर की घटना की पीडि़त के अभिभावकों ने भी इस डॉक्यूमेंटी के प्रसारण पर ऐतराज नहीं जताया है।

याचिकाकर्ता विभोर आनंद ने यह भी कहा, कानूनी अनुमति देने तथा डॉक्यमेंटी के निर्माताओं द्वारा कानूनी प्रतिबद्धताएं पूरी करने के बाद इस फिल्म के प्रसारण का विरोध करना कानूनी रूप से गलत है।

उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर, 2012 को फिजियोथेरेपी की एक छात्रा फिल्म देखकर जब अपने एक मित्र के साथ लौट रही थी तभी उसके साथ बस में बर्बर सामूहिक बलात्कार किया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: निर्भया, फिल्म, इंडियाज डॉटर, प्रतिबंध, कोर्ट, लेस्ली उडविन, बीबीसी
OUTLOOK 08 March, 2015
Advertisement