कोरोना का कहर: दिल्ली, मुंबई समेत 6 शहरों से कोलकाता की फ्लाइट्स पर रोक, 6 से 19 जुलाई तक लागू
दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, पुणे, नागपुर और अहमदाबाद से कोलकाता के लिए कोई भी पैसेंजर फ्लाइट्स 6 से 19 जुलाई के बीच उड़ान नहीं भरेगी। शनिवार को कोलकाता एयपोर्ट ने कहा है कि ये फैसला कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लिया गया है। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रसार के कारण देशव्यापी लॉकडाउन लगाया गया था। देश में अभी अनलॉक-2 लागू है। 25 मई से एक बार फिर से घरेलू विमान सेवा की शुरुआत हुई। जबकि अभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान पर प्रतिबंध जारी है।
अपने किए गए ट्वीट में कोलकाता एयरपोर्ट ने कहा, "सूचित किया जाता है कि दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद से कोलकाता के लिए 6 से 19 जुलाई तक कोई भी फ्लाइट संचालित नहीं होगी।"
कोलकाता में कोरोना से 402 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में अब तक कोरोना के 20,488 मामले दर्ज किए जा चुके हैं जिसमें से 6,200 एक्टिव केस हैं। राजधानी कोलकाता में सबसे अधिक 6,622 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें से 402 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में नए संक्रमितों की संख्या सर्वाधिक 22,771 दर्ज
देश में कोरोना के अब तक 6,49, 889 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 3, 94,319 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 18,669 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 2,36,835 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में 22,771 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसी तरह राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,520 नए केस सामने आए जिससे यहां पर कुल केस 94,695 हो गए। वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 6,364 केस दर्ज किए गए हैं।