Advertisement
21 August 2016

नेशनल प्‍लेयर ने की खुदकुशी, खून से खत लिख पीएम मोदी से मांगा इंसाफ

google

पूजा के परिजनों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पुलिस ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद पूजा को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूजा के पिता प्रभु सब्जी विक्रेता हैं और उन्होंने पुलिस को सुसाइड नोट सौंपा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित कर लिखे पत्र में पूजा ने अफसोस जताया कि वह गरीब है और छात्रावास के शुल्क का भुगतान नहीं कर सकती।

पत्र में प्रधानमंत्री से आग्रह किया गया है कि वह यह सुनिश्चित करें कि उसके जैसी गरीब लड़कियों को पढ़ाई की सुविधा फ्री मिले। पूजा ने अपनी मौत के लिए अपने कॉलेज के एक प्रोफेसर को जिम्मेदार ठहराया और दावा किया कि उसी ने उसे हॉस्टल का कमरा देने से इनकार किया और कहा कि वह हर दिन अपने घर से यहां आए जाए। हालांकि इससे उसे हर महीने 3,720 रुपये खर्च करना होता, जो उसके पिता वहन नहीं कर सकते थे।

पूजा के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। हालांकि खालसा कालेज के प्रिंसिपल धर्मिंदर सिंह उभा ने कहा कि पूजा को 18 अगस्त को निशुल्क दाखिला दिया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पीएम मोदी, नेशनल प्‍लेयर, पटियाला, खुदकुशी, हैंडबाल, national player, handball, suicide, pm modi, Patiala
OUTLOOK 21 August, 2016
Advertisement