Advertisement
14 February 2017

फिल्मों में राष्‍ट्रगान बजने पर दर्शकों को खड़े होने की जरूरत नहीं: सुप्रीम कोर्ट

google

न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति आर भानुमति की पीठ ने यह स्पष्टीकरण उस समय दिया जब याचिकाकर्ताओं में से एक ने कहा कि शीर्ष अदालत को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या फिल्म, वृत्त चित्र या समाचार फिल्म में राष्‍ट्रगान बजने पर भी दर्शकों से खड़ा होने की अपेक्षा है।

पीठ ने कहा, यह स्पष्ट किया जाता है कि जब किसी फिल्म, समाचार फिल्म या वृत्तचित्र की कहानी के हिस्से के रूप में राष्‍ट्रगान बजता है तो दर्शकों को खड़ा होने की जरूरत नहीं है।

पीठ  ने कहा कि याचिकाकर्ताओं द्वारा उठाये गये बिन्दुओं पर चर्चा की आवश्यता है। इसके साथ ही न्यायालय ने इस मामले की अगली सुनवाई 18 अप्रैल के लिये निर्धारित कर दी।

Advertisement

शीर्ष अदालत ने पिछले साल 30 नवंबर को देश के सभी सिनेमाघरों को आदेश दिया था कि फिल्म का प्रदर्शन शुरू होने से पहले राष्‍ट्रगान बजाया जाये और दर्शकों को इसके प्रति सम्मान में खड़ा होना चाहिए।

न्यायालय ने श्याम नारायण चोकसी की जनहित याचिका पर यह आदेश दिया था। इसने अनेक निर्देश देते हुये कहा था कि अब समय आ गया है जब नागरिकों को यह अहसास होना चाहिए कि वे एक राष्‍ट्र में रह रहे हैं और राष्‍ट्रगान के प्रति सम्मान दर्शाना उनका कर्तव्य है जो हमारी सांविधानिक राष्‍ट्रभक्ति और बुनियादी राष्‍ट्रीय उत्कृष्टता का प्रतीक है। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राष्‍ट्रगान, सुप्रीम कोर्ट, राष्‍ट्रभक्ति, जनहित याचिका, सिनेमा हाल, cinema hal, supreme court, national anthem, petition, petition
OUTLOOK 14 February, 2017
Advertisement