Advertisement
16 February 2021

दिल्ली दंगा: उमर खालिद, शरजील इमाम समेत अन्य की न्यायिक हिरासत एक मार्च तक के लिए बढ़ाई गई

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली हिंसा मामले में जवाहर लाल विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र शरजील इमाम और उमर खालिद समेत अन्य की न्यायिक हिरासत को बढ़ाकर एक मार्च कर दिया गया है। ये फैसला मंगलवार को दिल्ली की एक कोर्ट ने दिया है। शरजील इमाम और उमर खालिद समेत अन्य पर यूएपीए के तहत मामला दर्ज है। इन पर दिल्ली हिंसा को भड़काने का आरोप है। 

इन सभी आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने 930 पन्नों की चार्जशीट दायर कर चुकी है। जिसमें आरोप है कि इन्होंने दंगों को उकसाने के एक 'षड्यंत्र' बनाया। गौरतलब है कि पिछले साल 24-25 फरवरी 2020 को उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में हिंसा हुई थी। इस हिंसा में 53 लोग मारे गए थे वही दो सौ से अधिक लोग घायल हुए थे। पुलिस का दावा है कि सांप्रदायिक हिंसा खालिद और अन्य लोगों द्वारा कथित तौर पर रची गई एक पूर्व-नियोजित साजिश थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: North East Delhi Violence, Delhi Court, Judicial Custody, Umar Khalid, Sharjeel Imam, UAPA
OUTLOOK 16 February, 2021
Advertisement