Advertisement
08 March 2017

सैफुल्लाह का शव लेने से पिता का इंकार

बीकॉम की पढ़ाई करने वाला सैफुल्लाह के पिता सरताज अहमद ने कहा कि पढ़ाई के बाद वह कुछ नहीं कर रहा था तो उसे डांटा गया। उसके बाद वह घर छोड़कर चला गया। कुछ दिन बाद उसने बताया कि वह सऊदी अरब जाने वाला है। इस्लामिक एस्टेट से सैफुल्लाह कैसे जुड़ा यह बात परिजनों को पता नहीं है। वहीं सैफुल्लाह के कुछ रिश्तेदारों को उसके आतंकी होने पर भरोसा ही नहीं है। क्योंकि सैफुल्लाह पांच वक्त की नमाज पढ़ता था और शांत स्वभाव का था। 

गौरतलब है कि मंगलवार को जब एटीएस उसे गिरफ्तार करने पहुंची तब उसने सरेंडर करने से मना कर दिया। यहां तक उसने फोन पर अपने भाई से भी कह दिया कि वह गिरफ्तार होने की बजाय मरना पसंद करेगा। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: लखनऊ, एटीएस, आईएस, सैफुल्लाह, परिजन, मीडिया, आतंक
OUTLOOK 08 March, 2017
Advertisement