Advertisement
11 September 2019

अनुच्छेद 370 हटाना सबसे बड़ी उपलब्धि, पीओके हमारा अगला एजेंडा: जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिनों की सबसे बड़ी उपलब्धि में जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करना शामिल है और हमारा अगला एजेंडा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाना है।

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुद्दे पर जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘यह सिर्फ मेरी या मेरी पार्टी की प्रतिबद्धता नहीं है बल्कि यह 1994 में पीवी नरसिंह राव के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा सर्वसम्मति से पारित संकल्प है। यह एक स्वीकार्य रुख है।''

अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधान खत्म करने पर पाकिस्तान की ओर से शुरू किये गए दुष्प्रचार अभियान पर भाजपा के मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि विश्व का रुख भारत के अनुकूल है। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ देश जो भारत के रुख से सहमत नहीं थे, अब वे हमारे रुख से सहमत हैं।'' उन्होंने कहा कि कश्मीर में आम आदमी मिलने वाले लाभों को लेकर खुश है।

Advertisement

कश्मीर बंद नहीं है, वहां कर्फ्यू नहीं है

इससे पहले केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कश्मीर कहा था कि कश्मीर न तो बंद है और ना ही कर्फ्यू के साए में है, बल्कि वहां केवल कुछ पाबंदियां लगी हुई हैं। उन्होंने देश विरोधी ताकतों को चेतावनी दी कि उन्हें फौरन उस मानसिकता को बदलना होगा कि वे कुछ भी करने के बाद बच निकलेंगे। जितेंद्र सिंह ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमें ऐसे बयानों (कश्मीर कर्फ्यू के साए में है और पूरी तरह से बंद है) की निंदा करने की आवश्यकता है। कश्मीर बंद नहीं है। वहां कर्फ्यू नहीं है। यदि कर्फ्यू होता तो लोगों को ‘कर्फ्यू पास' के साथ बाहर निकलना होता।''

उन्होंने कहा, ‘‘किसी व्यक्ति से कर्फ्यू पास नहीं मांगा गया लेकिन उनसे उम्मीद की जाती है कि वे शांति भंग नहीं करें। वहां कुछ प्रतिबंध है,'' वह नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली 100 दिन की उपलब्धियां गिनाने के लिए यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कश्मीर में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं।

इंटरनेट सेवा बंद रखने पर क्या कहा?

इंटरनेट सेवा बंद रखने के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘हम इसे जल्द से जल्द बहाल करना चाहते हैं। एक प्रयास किया गया था लेकिन सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो डाले जाने लगा और फैसले की दोबारा समीक्षा करनी पड़ी,'' उन्होंने कहा कि सरकार इन पाबंदियों को समाप्त करने और इंटरनेट पर रोक हटाने को इच्छुक है। आतंकियों द्वारा आम लोगों की हत्या के बारे में उन्होंने कहा कि इसमें पाकिस्तान का हाथ है।

राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए आपको कीमत चुकानी होगी

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘यह मानसिकता है कि आप कुछ भी करके बच निकलेंगे। अब आप बच कर निकल नहीं पाएंगे, राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए आपको कीमत चुकानी होगी।''

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: govt's next agenda, PoK, part of India, Jitendra Singh
OUTLOOK 11 September, 2019
Advertisement