Advertisement
30 May 2016

ऑनलाइन करो बुकिंग, अब घर-घर पहुंचेगा गंगा जल

google

मतलब अब गंगाजल के लिए आपको हरिद्वार या ऋषिकेश जाने की जरुरत नहीं है। केंद्र सरकार अब गंगाजल की ऑनलाइन ब्रिकी करेगी। गंगाजल डाक की मदद से पहुंचेेगा लेकिन इसकी कीमत अभी तय नहीं की गई है। प्रसाद ने कहा, ‘मैंने डाक विभाग को एक ऐसी योजना तैयार करने के लिए निर्देश दिए हैं, जिसके तहत ई-कॉमर्स के जरिए लोगों के घरों तक गंगाजल पहुंचाया जा सके।’गंगाजल सीधे हरिद्वार और ऋषिकेश से लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। प्रसाद ने यह जानकारी पत्रकारों से डिजिटल इंडिया के बारे में बात करते हुए दी। हालांकि, अभी यह नहीं बताया गया कि यह योजना कब से शुरू होने वाली है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मोदी सरकार, गंगाजल, हरिद़वार, ऑनलाइन बुकिंग, डाक विभाग, रविशंकर प्रसाद, gangajal, online booking, haridwar, modi government, ravishankar prasad
OUTLOOK 30 May, 2016
Advertisement