Advertisement
04 February 2021

कर्नाटक: 49 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, कॉलेज सील

file photo

कर्नाटक में तटीय दक्षिण कन्नड़ जिले के उल्लाल स्थित आलिया इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग को बुधवार को सील कर दिया गया है। बता दें कि केरल के इस नर्सिंग होम में 49 छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए थे।

दक्षिण कन्नड़ जिले के नोडल अधिकारी डॉ एच अशोक ने बताया कि यहां 104 स्टाफ और छात्रों का परीक्षण किया गया जिसमें से 49 छात्र पॉजिटिव आए। इनमे 11 लड़के भी शामिल हो जो यहां एक महीने की छुट्टी के बाद परीक्षा देने आए थे। उन्होंने बताया कि अभी 4 लोगों की रिपोर्ट अब भी पेंडिंग है। 29 जनवरी को यहां 6 संक्रमित छात्र पाए गए थे।

एहतियातन के तौर पर नगरपालिका परिषद के अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को कॉलेज का दौरा किया, जिसके बाद शहर के नगर आयुक्त रायप्पा ने कॉलेज परिसर को एक नियंत्रण क्षेत्र घोषित किया और निर्देश जारी किए कि कोई भी व्यक्ति 19 फरवरी तक उस स्थान पर प्रवेश न करे। क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है और अन्य छात्रों को संक्रमितों से अलग कर दिया गया है।

Advertisement

रायप्पा ने कहा कि यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है। लोगों को बिलकुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य के बाहर से आने वाले सभी छात्रों को कोविड -19 परीक्षण अनिवार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 49 students are corona positive, आलिया इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, Aaliya Institute of Nursing, कर्नाटक का सील कॉलेज, Nursing college seals
OUTLOOK 04 February, 2021
Advertisement