Advertisement
15 March 2018

एयर इंडिया का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर्स ने तुर्की में लिखा- सभी उड़ानें रद्द

ANI

एयर इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट को आज तड़के हैक कर लिया गया था, हालांकि कुछ घंटों में उसे ठीक कर लिया गया। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक,विमानन कंपनी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।

कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि विमानन कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @एयरइंडिया पर तुर्क भाषा में एक संदेश पोस्ट किया गया था।

उन्होंने बताया कि हैंडल पर पोस्ट की गयी सभी गलत सूचनाओं को हटा दिया गया है और आधिकारिक हैंडल फिर से काम कर रहा है।

Advertisement

हैकर्स ने एक पोस्ट में लिखा है, ‘‘अंतिम क्षणों में महत्वपूर्ण घोषणा हमारी सभी उड़ानें रद्द कर दी गयी हैं। अब से हम टर्किश एयरलाइंस से उड़ान भरेंगे।’’

बता दें कि ट्विटर पर एयर इंडिया के 1,46,000 फॉलोवर्स हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Official Twitter account, AirI ndia, hacked
OUTLOOK 15 March, 2018
Advertisement