Advertisement
30 November 2016

पंजाबः छुट्टी पर आने से एक दिन पहले हुए शहीद

उन्होंने फोन पर कहा था कि मैं मंगलवार शाम को पांच बजे घर पहुंच जाऊंगा। जबकि नगरोटा आर्मी कैंप पर मंगलवार की सुबह पांच बजे ही आतंकी हमला हो गया और वे इस हमले में जवाबी कार्रवाई में शहीद हो गए। उनकी शहादत से पूरे गांव में मातमी माहौल है। परिवार शोक में डूबा हुआ है, मां बाप और पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। उनकी सात साल की बेटी और चार साल का बेटे के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है। अभी उनके शव को गांव नहीं पहुंचाया गया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नगरोटा, आर्मी कैंप, शहीद, हवलदार सुखराज सिंह, पंजाब, बटाला, गांव मान नगर
OUTLOOK 30 November, 2016
Advertisement