Advertisement
21 March 2015

कॉरपोरेट जासूसी: जांच के घेरे में एक और मंत्रालय

पीटीआइ

सूत्रों ने कहा कि जांच के एक और मंत्रालय तक विस्तृत होने की संभावना है क्योंकि एजेंसी द्वारा बरामद किए गए दस्तावेजों से संकेत मिलता है कि कुछ और मंत्रालय अधिकारी इस पूरे मामले में शामिल हो सकते हैं।

एक अधिकारी ने कहा, बहरहाल, यह जांच का मामला है। अंतिम निर्णय जल्द लिया जाएगा। उधर, एजेंसी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष (वित्त) के वी मोहनन, चार्टर्ड अकाउंटेट (सीए) राजेंद्र चितरले, एक और गिरफ्तार आरोपी सी ए खेमचंद गांधी तथा चिताले के साझेदार परेश चिमनलाल बुद्धदेव का आमना-सामना कराया।

दस्तावेजों के लीक मामले में सीबीआई अब तक छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दस्तावेज, सीबीआई, मंत्रालय, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, के वी मोहनन, राजेंद्र चितरले, खेमचंद गांधी
OUTLOOK 21 March, 2015
Advertisement