07 March 2015
तीस्ता को घेरने की एक और कोशिश
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड की ओर से संचालित एक एनजीओ द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत धन का कथित तौर पर गबन करने के मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है।इस तीन सदस्यीय समिति की अध्यक्षता उच्चतम न्यायालय के वकील अभिजीत भट्टाचार्य करेंगे। इसमें गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति एसए बारी तथा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी गया प्रसाद शामिल होंगे।
यह समिति सबरंग ट्रस्ट के खिलाफ लगे आरोपों की जांच करेगा। मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि इस एनजीओ की ओर से धन के दुरूपयोग के बारे में शिकायत मिली है।
तीस्ता और उनके पति जावेद आनंद के खिलाफ गुलबर्ग सोसायटी के पीडि़तों के लिए मिले पैसे के कथित गबन को लेकर भी मामला चल रहा है।