Advertisement
07 May 2025

'ऑपरेशन सिंदूर’: सरकार ने गुरुवार सुबह 11 बजे बुलाई सर्वदलीय बैठक, राजनाथ सिंह करेंगे अध्यक्षता

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में एयर स्ट्राइक की। सेना की इस कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया। इस हमले में सेना ने पीओके और पाक में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। ये क्षेत्र लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ हैं। भारतीय सेना के एक्शन के बाद सेना की तारीफ की जा रही है। भारतीय सेना पर गर्व किया जा रहा है। सत्ता पक्ष हो या फिर विपक्ष, सभी ने भारतीय सेना की तारीफ की है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक भी की है जिसमें मोदी ने इस ऑपरेशन की जानकारी अपने साथियों को दी है। मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी अलग से बैठक की है। इस बीच केंद्र सरकार ने कल सुबह 11:00 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक के अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। इसके अलावा इस सब बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू जो भी मौजूद रहेंगे। सभी कैबिनेट मंत्रियों ने पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया और कहा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है। बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के लिए गर्व का पल है। कैबिनेट बैठक के बाद मोदी ने अमित शाह और राजनाथ सिंह के साथ अलग से मीटिंग की।

भारतीय सशस्त्र बलों ने आज ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। यह 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के प्रतिशोध में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ढांचे को ध्वस्त करने के लिए शुरू किया गया एक सटीक हमला अभियान है। भारतीय सशस्त्र बलों ने एक समन्वित अभियान में विशेष सटीक हथियारों का उपयोग करते हुए नौ आतंकी ठिकानों पर सफलतापूर्वक हमला किया, जिनमें बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट सहित पाकिस्तान में चार और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (पीओजेके) में पांच शामिल हैं।

Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर के नाम से सेना द्वारा चलाए गए इस अभियान के बारे में आज प्रेस ब्रीफिंग भी हुई। जिसमें विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री के साथ विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने अभियान को लेकर पूरी जानकारी दी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 'Operation Sindoor', Centre Government, all-party meeting, 11 am on Thursday, Rajnath Singh
OUTLOOK 07 May, 2025
Advertisement