Advertisement
07 May 2025

राहुल गांधी से लेकर शरद पवार तक... ‘जय हिंद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ भारतीय राजनीतिज्ञों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सराहा

दलगत राजनीति से ऊपर उठते हुए भारत के विभिन्न दलों के नेताओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए मिसाइल हमलों की सराहना की और सोशल मीडिया पर ‘भारत माता की जय’ और ‘जय हिंद’ जैसे देशभक्ति के नारे पोस्ट किए।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘भारत माता की जय’ कहा जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत ‘जय हिंद’ और ‘जय हिंद की सेना’ के साथ किया।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जय हिंद! ऑपरेशन सिंदूर!’’

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत माता की जय!’’

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ‘एक्स’ पर ‘जय हिंद’ लिखा वहीं लोजपा (रामविलास) नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, ‘‘सत्यमेव जयते। जय हिंद की सेना!’’

Advertisement

 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई के बाद बुधवार को कहा कि उन्हें भारत के सशस्त्र बलों पर बहुत गर्व है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने एक्स पर पोस्ट किया, हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। जय हिंद!  

राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की, कहा; देश को उन पर गर्व है।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए मिसाइल हमलों का स्वागत करते हुए बुधवार को कहा कि हम पूरी मजबूती से भारतीय सेना तथा भारत सरकार के साथ खड़े हैं।

गहलोत ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर आतंक पर कड़ा प्रहार किया है।’’ ‘जय हिंद’ और भारतीय तिरंगे की इमोजी के साथ गहलोत ने पोस्ट में कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी और पूरा भारत इस कार्रवाई का स्वागत करता है और हम भारतीय सेना तथा भारत सरकार के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं।’’ 

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जय हिंद! ऑपरेशन सिंदूर!’’ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत माता की जय!’’ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ‘एक्स’ पर ‘जय हिंद’ लिखा वहीं लोजपा (रामविलास) नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, ‘‘सत्यमेव जयते। जय हिंद की सेना!’’ ज्ञात हो कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी।

ज्ञात हो कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी।

भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तोएबा और जैश- ए- मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं।

सूत्रों ने कहा कि सभी नौ ठिकानों पर हमले सफल रहे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की बारीकी से निगरानी की।

अधिकारियों ने बताया कि जिन नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया उनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय शामिल है। ये दोनों पाकिस्तान के पंजाब में हैं।

लाहौर से थोड़ी दूरी पर स्थित मुरीदके, एक विशाल ‘मरकज़’ यानी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का अड्डा है और बहावलपुर जैश-ए-मोहम्मद का मुख्य गढ़ है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Operation Sindoor, 'Jai Hind', 'Bharat Mata ki Jai'
OUTLOOK 07 May, 2025
Advertisement