10 April 2015
लखवी की रिहाई का आदेश दुर्भाग्यपूर्ण: राजनाथ
गौरतलब है कि 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए सिलसिलेवार आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता एवं लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी जकीउर रहमान लखवी को लाहौर की हाईकोर्ट ने जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। इससे पहले, मुंबई हमलों की सुनवाई कर रही एक स्थानीय अदालत भी उसकी रिहाई का आदेश दे चुकी है लेकिन अंतरराष्ट्रीय दबाव के कारण पाकिस्तानी सरकार ने कानून-व्यवस्था का हवाला देकर उसे हिरासत में रखा था।