Advertisement
06 May 2021

ओवैसी और लड़की का ऑडियो वायरल, बोलीं- बात मानोगे तो करूंगी गुलामी

file photo

दिल्ली में कुछ दिनों पहले ही बिहार के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन का कोरोना से निधन हो गया था। उनके लोग चाहते थे कि उनके शव सिवान लाया जाए। इस बीच सिवान से एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की शहाबुद्दीन के शव को सिवान लाने के लिए ओवैसी को कॉल कर गुहार लगा रही है। जिसके जवाब में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राजद को आड़े हाथों ले लिया, लड़की की बात भी नहीं सुनी और गुस्से में फोन काट दिया। हालांकि आउटलुक इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।

वायरल ऑडियो में ओवैसी शहाबुद्दीन के गांव के फोन करने वाली लड़की को डांटने लगे। और गुस्से में कहा कि आप लालू को और तेजस्वी को फोन करिए। मैं शहाबुद्दीन भाई को जमाने से जानता हूं। ये तकलीफ उठाकर वहीं फोन करिए जिसकी गुलामी (राजद) आप लोग कर रहे हैं। करिए फोन तेजस्वी और लालू को।

लड़की ने जवाब दिया कि वे लोग कुछ नहीं कर रहे हैं। उसने कहा कि प्लीज हेल्प कीजिए। इसपर ओवैसी ने कहा कि आप काम मत सिखाइए। आपलोग जिसकी गुलामी कर रहे हैं उनकी कीजिए। तब लड़की ने कहा कि वे उनकी (ओवैसी) भी गुलामी करेंगे। इतना सुनते ही ओवैसी ने फोन काट दिया। 

Advertisement

बता दें शहाबुद्दीन के शव को सिवान लाने के लिए काफी प्रयास किए गए, लेकिन यह सफल नहीं हो पाया। बाद में दिल्ली के आईटीए कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन, ओवैसी शहाबुद्दीन, सिवान से ऑडियो वायरल, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, Former MP Mo Shahabuddin, Owaisi Shahabuddin, audio viral from Siwan, AIMIM chief Asaduddin Owaisi
OUTLOOK 06 May, 2021
Advertisement