जिंदगी लेकर बोकारो से चली 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' पहुंची लखनऊ, तीन टैंकरों में से एक पहुंचा वाराणसी
कोरोना कहर के बीच बोकारो से कल चली दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस शनिवार को लखनऊ पहुंच गई है। ऑक्सीजन एक्सप्रेस 3 टैंकर ऑक्सीजन लेकर आई थी। इन ट्रैंकरों में से एक वाराणसी उतारा गया और 2 लखनऊ पहुंचाए गए। इससे पहले करीब 6 बजे ऑक्सीजन एक्सप्रेस वाराणसी पहुंची थी। एक टैंकर ऑक्सीजन वाराणसी कैंट रेलवे पहुंचा। इसे रामनगर ऑक्सीजन प्लांट के लिए भेज दिया गया।
ऑक्सीजन एक्सप्रेस को लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विट किया कि पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार पूरे देश में ऑक्सीजन की आपूर्ति हेतु निरंतर कदम उठा रही है। इसी क्रम में भारतीय रेल द्वारा बोकारो से लखनऊ के लिये चलाई गयी, दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस अपने गंतव्य पहुंच गयी है। इससे उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हर रोज प्रतिदिन लगभग 3 लाख तक नए मामले समाने आ रहे हैं। ऐसी स्थिती में अस्पतालों में मरीजों की लाइन लगी हुई है। ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों की जिंदगी दाव पर लग रही हैं। ऐसी स्थिती में मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए सरकार ऑक्सीजन एक्सप्रेस के द्वारा सभी राज्यों को ऑक्सीजन सप्लाई कर रही है।