Advertisement
17 August 2020

प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का 90 साल की उम्र में निधन

पद्मविभूषण से अलंकृत शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक पंडित जसराज नहीं रहे। मेवाती घराने के पंडित जसराज का सोमवार को अमेरिका के न्यू जर्सी में निधन हो गया। वे 90 साल के थे। पंडित जसराज के निधन से संगीत जगत को बड़ी क्षति पहुंची है।

 जसराज के परिवार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार उन्होंने स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 5.15 बजे अंतिम सांस ली।

गौरतलब है कि पंडित जसराज का जन्म 28 जनवरी 1930 को शास्त्रीय संगीत गायक परिवार में हुआ। उनके परिवार को 4 पीढ़ियों तक हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत को एक से बढ़कर एक शिल्पी देने का गौरव प्राप्त था। उनके पिताजी पंडित मोतीराम जी स्वयं मेवाती घराने के एक विशेष संगीतज्ञ थे।

Advertisement

पंडित जसराज ने बाबा श्याम मनोहर गोस्वामी महाराज के सान्निध्य में 'हवेली संगीत' पर व्यापक अनुसंधान कर कई नई बंदिशों की रचना भी की है। भारतीय शास्त्रीय संगीत में उनका सबसे अहम योगदान है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज, पंडित जसराज, पद्मविभूषण, न्यू जर्सी, अमेरिका, पंडित जसराज निधन Padma Vibhushan, Pandit Jasraj, passes away, New Jersey, US
OUTLOOK 17 August, 2020
Advertisement