Advertisement
31 May 2016

पाक की बेटी हमारे यहां बनेगी डॉक्‍टर, सुषमा ने दिलाई मेडिकल सीट

google

भारतीय कानून के मुताबिक वह आल इंडिया मेडिकल सीट में नहीं बैठ सकती थी। क्‍योंकि यहां सिर्फ दाेे वर्गों एक एनआरआई तथा दूसरा इंडियन कैटगरी के तहत ही छात्रों को परीक्षा देने की योग्‍यता हासिल है। पाकिस्‍तान के सिंध प्रांत के हैदराबाद में कट़टरपंथ से परेशान हिंदू परिवार की यह बेटी धार्मिक वीजा के आधार पर अपने परिवार के साथ भारत आ गई। परिवार उसका जयपुर में रहने लगा लेकिन उसकी परेशानी यहीं खतम नहीं हुई। वह मेडिकल टेस्‍ट देने के योग्‍य नहीं थी। उसकी यह दिक्‍कत जब विदेेश मंत्री सुषमा स्‍वराज की नजर में आई तो उन्‍होंने मशाल को मेडिकल सीट दिलाने का आश्‍वासन दिया था। सुषमा स्‍वराज ने  ट्विटर पर लिखा था मशाल, परेशान मत हो मेरी बच्ची, मैं मेडिकल कॉलेज में तुम्हारे एडमिशन के मामले को पर्सनली उठाउंगी। मशाल के माता-पिता भी  डॉक्टर हैं। पाकिस्तान के हैदराबाद में उन्हें एक बार अगवा करने की कोशिश की हई जिसके बाद वे  भारत आ गए। मशाल ने 10वीं तक की  पढ़ाई पाकिस्तान में की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पाकिस्‍तान, हैदराबाद, मेडिकल सीट, मशाल माहेश्‍वरी, सुषमा स्‍वराज, कर्नाटक, medical seat, karnataka, pakistan, hyderabad, sushma swaraj
OUTLOOK 31 May, 2016
Advertisement