Advertisement
27 October 2016

पाकिस्तान ने चौकियों और बस्तियों को बनाया निशाना, बीएसएफ का एक जवान शहीद

PTI

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,  संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान गोलीबारी में हेड कांस्टेबल के सिर में चोटें आई थी। वह शहीद हो गया। जवान की पहचान बिहार में मोतिहारी जिले के निवासी जितेन्द्र कुमार के रूप में की गयी है। जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अरनिया और आरएस पुरा से लगी 20 से अधिक बस्तियों पर पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी की और 15 से अधिक सीमा चौकियों को भी निशाना बनाया जिसका बीएसएफ के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, जम्मू जिले के आरएस पुरा और अरनिया सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा चौकियों और बस्तियों पर रात भर भारी गोलीबारी की गई और मोर्टार दागे गये, यह आज सुबह तक जारी था। आज सुबह हुई गोलीबारी में आरएस पुरा की खोपरा बस्ती पट्टी में छह नागरिक घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BSF jawan, six civilians, injured, Pakistan, troops, violated, ceasefire, बीएसएफ, जवान, शहीद, पाकिस्तान, संघर्ष विराम उल्लंघन
OUTLOOK 27 October, 2016
Advertisement