Advertisement
03 October 2015

पाकिस्तान ने समुद्र में पकड़ा 65 भारतीय मछुआरों को

गूगल

एनएफएफ के सचिव मनीष लोधारी ने पीटीआई को बताया, पीएमएसए के कर्मियों ने गुजरात के तट पर करीब 65 मछुआरों को पकड़ा और उनके 12 नाव जब्त कर लिए। लोधारी ने बताया, ओखा और पोरबंदर के ये मछुआरे पांच दिन पहले गुजरात तट की तरफ निकले थे और आज उन्हें पकड़ लिया गया। उन्होंने कहा कि करीब 11 नाव पोरबंदर की और एक ओखा की थी। एनएफएफ के अधिकारी ने कहा कि उन्हें घटना के बारे में मछुआरों से जानकारी मिली जो वायरलेस फोन सेट के माध्यम से उनके संपर्क में हैं।

लोधारी ने कहा, ये सभी 65 मछुआरे अब भी अरब सागर के मध्य में हैं और पीएमएसए के कर्मियों ने इन्हें घेर रखा है और एक नाविक ने मुझे यह जानकारी दी है। इस वर्ष अप्रैल में पीएमएसए ने गुजरात के 47 मछुआरों को गिरफ्तार कर उनकी आठ नावों को जब्त किया था जबकि मार्च में पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसी ने गुजरात तट के जाखू बंदरगाह के नजदीक 48 भारतीय मछुआरों को पकड़ा था और आठ नाव जब्त की थीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पाकिस्तान, गुजरात, मछुआरे, नौका, समुद्र, पकड़ा, Pakistan, Gujarat, fishermen, boat, sea, arrested
OUTLOOK 03 October, 2015
Advertisement