पाकिस्तानी जांच दल पठानकोट रवाना
पांच सदस्यों वाला पाकिस्तानी दल अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक (आतंकवाद रोधी विभाग) मोहम्मद ताहिर राय के नेतृत्व में अमृतसर स्थित श्री गुरू रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा और कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग के जरिये पठानकोट के लिए रवाना हुआ।
अधिकारियों ने कहा कि जेआईटी और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आज पठानकोट आतंकी हमले की जांच का जायजा लेंगी। पंजाब पुलिस पाकिस्तानी दल के काफिले के साथ चल रही थी। पाकिस्तानी दल में आईएसआई के लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के अधिकारी तनवीर अहमद, लाहौर में इंटेलिजेंस ब्यूरो के उप महानिदेशक मोहम्मद अजीम अरशद, मिलिट्री इंटेलिजेंस के लेफ्टिनेंट कर्नल इरफान मिर्जा और गुजरांवाला सीटीडी जांच अधिकारी शाहिद तनवीर भी शामिल हैं।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने भारतीय वायुसेना के प्रतिष्ठान के आसपास के इलाके में मुस्तैदी के साथ अवरोधक लगा दिए हैं। पाकिस्तानी जेआईटी पठानकोट पहुंची, वायुसेना स्टेशन के चुनिंदा स्थानों का दौरा किया । पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार जिला पुलिस को इस दौरे के बारे में बता दिया गया है और उस हिसाब से तैनाती कर दी गई है।
ढांगू गांव के अंदर और आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पठानकोट वायुसेना स्टेशन यहीं स्थित है। इस बीच, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी जांचकर्ताओं के इस दौरे के खिलाफ एयरबेस के पास विरोध प्रदर्शन किया। सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तानी दल को एयरबेस में सीमित प्रवेश ही दिया जाएगा और एनआईए इस दल को उन चुनिंदा जगहों पर ही लेकर जाएगी, जहां 80 घंटे तक गोलीबारी चली थी।