08 May 2025
भारत की पश्चिमी सीमा पर स्थित स्थानों पर हमले की पाकिस्तान की कोशिशें नाकाम: सैन्य अधिकारी
पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार रात भारत की पश्चिमी सीमा पर विभिन्न स्थानों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला करने का प्रयास किया, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सका। सैन्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सैन्य अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तानी ड्रोन का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया और उनके प्रयासों को विफल कर दिया गया।