Advertisement
19 June 2017

भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में तय होगा राष्ट्रपति का नाम, बैठक थोड़ी देर में

google

संसदीय बोर्ड फैसले की घोषणा स्वयं भी कर सकता है या इसके लिए पार्टी के किसी नेता को अधिकृत किया जा  सकता है। घोषणा के लिए अमित शाह को अधिकृत किया जा सकता है। बोर्ड के सदस्यों को सहयोगी और विपक्षों दलों के साथ किए गए पार्टी की तीन सदस्यीय समिति के विचार विमर्श के बारे में अवगत कराया जाएगा। समिति के सदस्यों में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, वैंकैया नायडू व अरूण जेटली शामिल है और यह सभी बोर्ड के भी सदस्य हैं।

भाजपा ने अपने सांसद और कई राज्यों के विधायकों को दिल्ली बुलाया है। जो नामांकन पत्रों पर दस्तखत करेंगे। चार नामांकन पत्रों पर कुल 480 सांसद व विधायक दस्तखत करेंगे। मालूम हो को कि 19 व 20 जून को नामांकन पत्रों पर दस्तखत किए जाएंगे और नामंकन पत्र  23 जून को दाखिल होगा। हर नामांकन पत्र में साठ प्रस्तावक और साथ अनुमोदक होंगे। पहले प्रस्ताव में पहला नाम नरेंद्र मोदी का होगा और दूसरे में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का। तीसरे में एनडीए सहयोगी प्रकाश सिंह बादल और चौथे में चंद्र बाबू नायडू होंगे। इन नामांकन पत्र पर केंद्रीय मंत्री, सांसद व विधायक दस्तखत करेंगे। हालाकि उम्मीदवार का नाम फिलहाल खाली रहेगा। प्रधानमंत्री 24जून से शुरू हो रही विदेश यात्रा से पहले नामांकन पत्र दाखिल होगा। भाजपा के कई नेता विपक्षी नेताओं से बातकर आलाकमान को जानकारी दे रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: president, bjp, meeting, राष्ट्पति, भाजपा, बैठक
OUTLOOK 19 June, 2017
Advertisement