Advertisement
23 April 2015

पर्रिकर के दिल्ली आवास की तलाशी पर रोक

पीटीआइ

न्यायिक मजिस्टेट, प्रथम श्रेणी बोस्को रॉबर्ट्स ने पर्रिकर के नई दिल्ली में 10, अकबर रोड स्थित सरकारी आवास की तलाशी के लिए बुधवार को वारंट जारी किया था। घंटों बाद जिला अदालत के न्यायाधीश पी वी सवाईकर ने बीती रात वारंट की तामील पर राज्य सरकार की इस अपील के बाद रोक लगा दी कि वे पर्रिकर के आवास की तलाशी नहीं ले सकते क्योंकि वह सेना की संपत्ति है।

सामाजिक कार्यकर्ता और वकील ऐरेज रोड्रिग्ज ने मारगाओ के न्यायिक मजिस्टेट, प्रथम श्रेणी के समक्ष आरोप लगाया था कि गोवा पुलिस पचेको का पता लगाने के लिए समुचित कोशिश नहीं कर रही है और ऐसी खबरें हैं कि पचेको 10, अकबर रोड, दिल्ली में छिपे हैं। न्यायिक मजिस्टेट ने नया गिरफ्तारी वारंट जारी किया है जिसे 27 अप्रैल तक तामील किया जाना है। गोवा विकास पार्टी के अध्यक्ष पचेको के खिलाफ न्यायिक मजिस्टेट, प्रथम श्रेणी ने नौ अप्रैल को गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। पचेको को वर्ष 2006 में बिजली विभाग के एक जूनियर इंजनियर पर हमला करने के जुर्म में छह माह की सजा काटनी थी। गोवा विकास पार्टी राज्य में भाजपा नीत सरकार की सहयोगी है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गोवा, मनोहर पर्रिकर, दिल्ली निवास, तलाशी, अदालत आदेश, जिला अदालत, देश
OUTLOOK 23 April, 2015
Advertisement