Advertisement
17 February 2017

मार्च से डाकघरों में पासपोर्ट संबंधी सेवा शुरू होगी

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट पर एक अच्छी खबर साझा की है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र को कोटा, जैसलमेर, बीकानेर, झुंझुनू और झालावाड़ जैसे विभिन्न स्थानों में शुरू किया जाएगा। दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, यह हमारा प्रयास है कि पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र जिनकी घोषणा पहले चरण में की गई थी वह 31 मार्च से पहले ही शुरू हो जाएं।

स्वराज ने नए खोले गए इस केंद्रों की सूची भी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर पोस्ट की। उन्होंने लिखा, हम इस चरण में राउरकेला, संबलपुर और कोरापुट में भी केंद्र खोलने जा रहे हैं। आचार संहिता लागू होने के कारण उन्होंने आगरा के बारे में जवाब नहीं दिया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: passport services, post offices, sushma swaraj, पासपोर्ट सेवा, पोस्ट ऑफिस, सुषमा स्वराज
OUTLOOK 17 February, 2017
Advertisement