14 January 2016
पतंजलि घी की शुद्धता खतरे में
आउटलुक को मिली एक रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ में पतंजलि के गाय के शुद्ध घी लैब टेस्ट में फेल हो गया है। गाय के शुद्ध घी में वनस्पति और रंग के लिए कृत्रिम पीला रंग मिला है।
लखनऊ के निवासी योगेश कुमार मिश्रा ने सीईजी टेस्ट हाउस से गाय के शुद्ध घी की जांच कराई। इस जांच में उन्हें पता चला कि घी में वनस्पति मिलाया गया है। इस रिपोर्ट की प्रति लगाई गई है।