Advertisement
14 January 2016

पतंजलि घी की शुद्धता खतरे में

आउटलुक को मिली एक रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ में पतंजलि के गाय के शुद्ध घी लैब टेस्ट में फेल हो गया है। गाय के शुद्ध घी में वनस्पति और रंग के लिए कृत्रिम पीला रंग मिला है।

लखनऊ के निवासी योगेश कुमार मिश्रा ने सीईजी टेस्ट हाउस से गाय के शुद्ध घी की जांच कराई। इस जांच में उन्हें पता चला कि घी में वनस्पति मिलाया गया है। इस रिपोर्ट की प्रति लगाई गई है।   

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: patanjali, ghee, lab test, पतंजलि, घी, लैब परीक्षण
OUTLOOK 14 January, 2016
Advertisement