Advertisement
10 December 2016

रेलवे की शिकायत के सिलसिले में पवन रूईया गिरफ्तार

सीआईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रूईया को राष्ट्रीय राजधानी के सुंदर नगर इलाके में स्थित उनके आवास से आज सुबह गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि रूईया को रेल मंत्रालय की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया। रेलवे ने शिकायत की थी कि महानगर के दमदम में जेसफ फैक्टरी परिसर से 50 करोड़ रूपये का इसका माल चोरी हो गया।

अधिकारी ने बताया कि उन पर भादंसं की धारा 420 (ठगी), 406 (आपराधिक विश्वासभंजन के लिए दंड) और 409 (लोकसेवक या बैंकर या व्यापारी या एजेंट द्वारा आपराधिक विश्वासभंजन) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

रेलवे ने जांच में दमदम स्थित फैक्टरी परिसर से 50 करोड़ रूपये मूल्य के कई उपकरण और कोच गायब पाए जिसके बाद दमदम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। दमदम के जेसफ फैक्टरी में चोरी के मामले में जांच को लेकर सीआईडी ने रूईया को चार बार तलब किया था। फैक्टरी में 17 अक्तूबर को आग भी लगी थी।

फैक्टरी परिसर में चोरी की जांच के लिए सीआईडी ने विशेष जांच टीम का गठन किया था।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Ruia Group, Chairman, Pawan Ruia, West Bengal, CID
OUTLOOK 10 December, 2016
Advertisement