Advertisement
18 May 2015

भारत में मोदी पर कम लोग विश्वा‍स करते हैं: शास्त्री

पीटीआाइ

शास्त्री ने कई ट्वीट करके कहा, श्रीमान मोदी ने अटलजी सहित पिछली 30 वर्ष के दौरान रहने वाली पूर्ववर्ती सरकारों की आलोचना विदेशी धरती पर क्यों की? हो सकता है कि यहां पर उनका विश्वास करने वाले अधिक लोग नहीं हैं।

उन्होंने कहा, यदि भारत को उभरती हुए आर्थिक एवं सैन्य शक्ति के रूप में देखा जा रहा है तो वह कांग्रेस ने गत 30 वर्ष के दौरान जो किया उसके कारण है और इसलिए नहीं, जो श्रीमान मोदी ने गत एक वर्ष में किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कांग्रेस नेता, अनिल शास्त्री, नरेंद्र मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी, Congress leader, Anil Shastri, Narendra Modi, Atal Bihari Vajpayee
OUTLOOK 18 May, 2015
Advertisement