Advertisement
24 January 2021

26 जनवरी से पहले राजधानी में लगे "पाकिस्तान जिंदाबाद" के नारे, एक्शिन में पुलिस

File Photo

राजधानी दिल्ली के खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास छह लोगों द्वारा कथित 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस अलर्ट पर आ गई है।

पुलिस के अनुसार रविवार को लगभग एक बजे, खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाते हुए देखा गया था। एक पीसीआर कॉल के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौजूद दो युवक, तीन युवती और एक किशोर से पूछताछ शुरू कर दी।

पूछताछ में लोगों ने बताया कि ये लोग इंडिया गेट देखने आए थे और किराए पर यूलू बाइक ली थी। ये लोग बाइक पर रेस लगा रहे थे और एक दूसरे का नाम अलग-अलग देशों के नाम पर रखा था। इसमें पाकिस्तान का नाम भी शामिल था। अधिकारी ने बताया कि इसी दौरान ही उन्होंने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए थे। इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: People found shouting, Pakistan zindabad, Khan Market
OUTLOOK 24 January, 2021
Advertisement