Advertisement
10 May 2021

क्या वैक्सीनेशन के बाद भी आप कोविड-19 संक्रमित हो सकते हैं? जानिए सरकार का दावा

file photo

देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच बहुत से लोगों के दोबारा संक्रमित होने की रिपोर्ट आ रही है। टीकाकरण के बाद भी कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव हो जा रहे हैं। 

क्या वैक्सीनेशन के बाद भी कोविड-19 हो सकता है?

प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने इस प्रश्व के बारे में ट्वीट कर बताया कि सरकार के अनुसार टीकाकरण के बाद भी लोग कोविड-19 से संक्रमित हो सकते हैं। हालाकि बहुत कम लोग टीकाकरण के बाद कोरोना वायरस के संपर्क में आए हैं। यहां तक कि जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें हल्के लक्षण देखे गए हैं।

Advertisement

पीआईबी के ट्वीट में कहा गया कि कोविड-19 को रोकने के लिए टीकाकरण महत्वपूर्ण है। टीकाकरण के बाद केवल 0.03% -0.04% लोग ही कोरोना संक्रमित हुए हैं। टीका वायरस को दोबारा फैलने से बचाता है और यह बीमारी को गंभीर नहीं होने देता।

आगे कहा गया कि टीकाकरण के बाद भी आपकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव हो सकती है और आप दूसरों से संक्रमित भी हो सकते हैं। इसलिए टीकाकरण के बाद भी कोविड-19 के सारे एहतियात बरतना बहुत महत्वपूर्ण है।

डब्ल्यूएचओ इसके बारे में क्या कहता है?

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने उल्लेख किया है कि कोविड 19 से बीमार करने वाले कोविड टीकों को लेकर चिंताएं हैं। इन टीकों में कोई भी जीवित वायरस नहीं है जो कोविड-19 का कारण बनता है। इसका मतलब है कि कोविड-19 के टीके आपको कोविड-19 वायरस से बीमार नहीं कर सकते हैं।

डब्ल्यूएचओ का कहना है कि टीकाकरण के बाद आमतौर पर शरीर को सार्स-सीओवी-2 के खिलाफ प्रतिरक्षा बनाने में कुछ हफ्ते लगते हैं। इसलिए संभावनाएं है कि एक व्यक्ति टीकाकरण से ठीक पहले या बाद में संक्रमित हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी तक वैक्सीन को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना वैक्सीन, कोविड 19 टीका, विश्व स्वास्थ्य संगठन, प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो, आरटी-पीसीआर रिपोर्ट, टीके के बाद संक्रमण, कोविड 19, पीआईबी, Corona Vaccine, Covid 19 Vaccine, World Health Organization, Press Information Bureau, RT-PCR Report, Vaccine Infection, Covi
OUTLOOK 10 May, 2021
Advertisement