04 April 2016
पेट्रोल 2.19 रुपये महंगा, डीजल के दाम भी 98 पैसे बढ़े
अभी तक यह 59.68 रुपये प्रति लीटर है। इंडियन आयल कॉरपोरेशन ने यह जानकारी दी। इसी तरह डीजल अब 48.33 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 49.31 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा। इससे पहले 17 मार्च को पेट्रोल की कीमतों में 3.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दामों में 1.90 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। पेटोल के दामों में यह लगातार दूसरी बढोत्तरी है जबकि डीजल के दामों में यह चौथी बढोत्तरी है। 16 फरवरी से डीजल के दामों में अब तक तीन बार कुल 3 . 65 रूपये प्रति लीटर की बढोत्तरी हुई है।
आईओसी ने एक बयान में कहा कि पेट्रोल और डीजल के अंतरराष्ट्रीय उत्पाद दामों का वर्तमान स्तर और रूपये-अमेरिकी डालर विनिमय दर से पेट्रोल और डीजल के दाम में बढोत्तरी जरूरी हो गई थी जिसके कारण इसके दामों में संशोधन करके इसका प्रभाव उपभोक्ताओं पर डाला गया है।