पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सिलेंडर सभी महंगे
पेट्रोल की कीमत में पिछले एक महीने में यह तीसरी और डीजल के दामों में एक पखवाड़े के भीतर दूसरी बार इजाफा किया गया है। पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की वजह अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में आई तेजी बताई जा रही है। खुदरा बिक्री मूल्यों में बढ़ोत्तरी रविवार मध्यरात्रि से लागू हो गई। विभिन्न राज्यों में लगने वाले शुल्कों के कारण अलग-अलग राज्यों में कीमतों में वृद्धि भी थोड़ा-बहुत अलग हो सकती है। दिल्ली में वैट कर सहित पेट्रोल के खुदरा मूल्य में 1.66 रुपये और डीजल के मूल्य में 1.14 रुपये की वृद्धि होगी। दिल्ली में अब पेट्रोल की दर 70.60 रुपये और डीजल की 57.82 रुपये प्रति लीटर हो गई। पिछली बार पेट्रोल और डीजल की कीमतें 17 दिसंबर को 2.21 रुपये और 1.79 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई गई थी। सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत भी 2 रुपये बढ़ा दी गई है। दिल्ली में सब्सिडी वाले गैंस सिलेंडर के दाम अब 434.71 रुपये हो गए हैं। रसोई गैस की कीमतों में सात महीनों में यह आठवीं वृद्धि है। एविएशन फ्यूल भी 8.6 फीसदी महंगा हो गया है।
एजेंसी