पेट्रोल की कीमतों ने लगाई आग, मुंबई में 80 रुपए लीटर के पार पहुंचे दाम
बढ़ती महंगाई ने सबकी कमर तोड़ रखी है। इस बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने आग लगा दी है। बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोज तय होती हैं। इसके दाम हर माह बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। 66 रूपये के रिकॉर्ड बढ़त के बाद अब पेट्रोल के 80 रूपये को पार कर गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में पेट्रोल 80 रुपये के पार पहुंच चुका है। आज का दाम 80 रुपये 10 पैसे है। वहीं, डीजल 67 रुपए 10 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है। जबकि आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72.23 पैसे हो गई है।
इस बीच पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा है कि सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल और केरोसीन को जीएसटी के दायरे में लाने की कोशिश में जुटी हुई है। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
बता दे कि जून 2017 से प्रतिदिन डीजल और पेट्रोल के दाम तय होते हैं। ऐसे में रोजाना डीजल और पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी देखी जा रहा है।