Advertisement
21 May 2021

पंजाब के मोगा में मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी शहीद

प्रतीकात्मक तस्वीर

पंजाब के मोगा जिले में वीरवार देर रात भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का मिग-21 बाईसन लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें पायलट स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी शहीद हो गए। 

विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। इसने पंजाब के लुधियाना जिले के आईएएफ हलवारा हवाईअड्डे राजस्थान के सूरतगढ़ के लिये उड़ान भरी थी, लेकिन मोगा के वाघापुराना उपमंडल अंतर्गत लंगेयाना गांव के निकट किसी तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के नीचे गिरने से पहले पायलट ने छलांग लगा दी थी, लेकिन नीचे पहुंचने पर वह गम्भीर रूप से घायल हो गये और दम तोड़ दिया।

इससे पहले यह विमान सूरतगढ़ से हलवारा पहुंचा था। घटना की सूचना मिलते ही वायु सेना, सेना तथा जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिये आईएएफ ने जांच (कोर्ट ऑफ इंक्वायरी) के आदेश दे दिये हैं।

Advertisement

मिग-21 बाईसन विमान मिग-21 का भी उन्नत स्वरूप है जो अभी भी आईएएफ में सेवाएं दे रहा है। हालांकि इसके पुराने स्वरूप मिग-21 के ज्यादातर विमान सेवाओं से बाहर किये जा चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शहीद अभिनव चौधरी, मिग-21 लड़ाकू विमान, लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, भारतीय वायु सेना, मिग-21 बाईसन, Shaheed Abhinav Chaudhary, MiG-21 Fighter Aircraft, Fighter Aircraft Crash, Indian Air Force, MiG-21 Bison
OUTLOOK 21 May, 2021
Advertisement