19 May 2016
चुनावी नतीजों के बाद कई जगह हिंसा
भाजपा ने पहली दफा नॉर्थ ईस्ट में जीत का झंडा लहराया है। उसने असम में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया। दूसरा- तमिलनाडु में जयललिता ने लगातार दो चुनाव जीत कर वह कर दिखाया जो 32 साल पहले एमजीआर ने किया था। बंगाल में ममता की सत्ता कायम रही। वहीं, केरल में कांग्रेस के ओमान चांडी लेफ्ट से हार गए। यहां बीजेपी को पहली बार एक सीट मिली है। इसी के साथ कई जगहों से हिंसा के भी समाचार हैं। आरोप है कि आसनसोल में टीएमसी सोपर्टर्स ने सीपीएम के ऑफिस में आग लगा दी है।