Advertisement
14 June 2025

विमान दुर्घटना: ब्रिटिश राजदूत ने मोदी से मुलाकात की, कहा: तथ्य स्थापित करने के लिए मिलकर काम कर रहे

भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरन ने अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि दोनों देश एअर इंडिया विमान दुर्घटना के तथ्यों का पता लगाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं, जिसमें 52 ब्रिटिश नागरिकों सहित 265 लोग मारे गए।

एअर इंडिया के अनुसार, अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रहे उसके विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर पर 53 ब्रिटिश नागरिक सवार थे, जो बृहस्पतिवार की दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इस हादसे में कम से कम 265 लोग (विमान में सवार 241 यात्री और चालक दल सदस्य सहित) मारे गए। एक यात्री, जो ब्रिटिश नागरिक था, चमत्कारिक रूप से बच गया।

Advertisement

कैमरन ने अहमदाबाद में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति को वाणिज्य दूतावास संबंधी सहायता की पेशकश की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कल से ही यहां हूं, दुर्घटनास्थल का दौरा कर रही हूं, अस्पताल का दौरा कर रही हूं, प्रधानमंत्री मोदी से मिल रही हूं, सबसे पहले सहायता मुहैया कराने वालों से मिल रही हूं…पिछले 24 घंटों से अथक काम कर रही हूं।’’

प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर कैमरन ने कहा, ‘‘मैंने ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय, ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर और हमारे विदेश मंत्री की ओर से संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जो कुछ देखा है, वे सभी उससे स्तब्ध हैं और सहयोग करना चाहते हैं।’’

कैमरन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैंने आज सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। हमने इस दुखद हादसे पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और अहमदाबाद में अथक प्रयास करने वाले प्रथम प्रतिक्रिया दल के काम के लिए धन्यवाद दिया। ब्रिटेन और भारत तथ्यों का पता लगाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया और यहां सिविल अस्पताल में एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति तथा घायलों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रभावित ब्रिटिश नागरिकों के परिवारों और मित्रों को सहायता देने के लिए तैयार हैं – कृपया अद्यतन स्थिति के लिए हमारे यात्रा परामर्श को देखें और चौबीस घंटे तक संचालित काउंसलर हेल्पलाइन पर हमसे संपर्क करें।’’

कैमरन ने बृहस्पतिवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था, ‘‘मैंने और मेरी टीम ने अहमदाबाद में दुर्घटनास्थल और अस्पताल का दौरा किया है। ब्रिटेन और भारत में हमारे सहकर्मी सूचना एकत्र करने और प्रभावित ब्रिटिश नागरिकों की सहायता करने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।’’

ब्रिटिश उच्चायुक्त ने शुक्रवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में स्थित अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया।

कैमरन ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘आज गांधीनगर में स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में प्रार्थना करना मेरे लिए एक सौभाग्य था। मेरी संवेदनाएं कल हुए विनाशकारी विमान हादसे से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों, मित्रों और प्रियजनों के साथ हैं, विशेष रूप से गुजरात और ब्रिटेन के समुदायों के साथ।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Plane crash, British ambassador, meets PM Narendra Modi, Working together to establish facts
OUTLOOK 14 June, 2025
Advertisement