पीएम मोदी ने जन्मदिन पर मां से लिया आशीर्वाद, आज देश भर में जश्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है। वे अब 67 साल के हो गए। उन्होंने अपने आज के दिन की शुरुआत गांधीनगर में मां हीरा बा से आशीर्वाद लेकर की। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां से मिलने भारी भरकम सुरक्षा व्यस्था के बगैर ही गए। प्रधानमंत्री मोदी के प्रसंशक भी पूरे देशभर में इस खास दिन को मना रहे हैं। इसे लेकर प्रसंशकों के बीच भी जश्न का महौल है। आज पीएम मोदी भी अलग-अलग कार्यक्रमों में दिनभर व्यस्त रहेंगे।
नर्मदा बांध परियोजना का उद्घाटन
नरेंद्र मोदी ने नर्मदा जिले के केवडिया में सरदार सरोवर नर्मदा बांध परियोजना देश को समर्पित किया। इस बांध की ऊंचाई हाल ही में बढ़ाकर 138.68 मीटर की गई है। इस बांध का शिलान्यास देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने किया था, अब इसका उद्घाटन पीएम मोदी ने किया।
‘स्टेट्यू ऑफ यूनिटी’ का लिया जायजा
प्रधानमंत्री नर्मदा नदी पर बन रही सरदार पटेल की विशाल प्रतिमा के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची विशालकाय प्रतिमा के इस प्रोजेक्ट का उदघाटन उन्होंने अक्टूबर 2015 में किया था। इसकी लागत करीब 3 हजार करोड़ रुपये है, जिसे जून 2018 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
नर्मदा महोत्सव में भी होंगे शामिल
प्रधानमंत्री मोदी नर्मदा महोत्सव के समापन समारोह में भी शिरकत किया और दभोई में लोगों को संबोधित किए। इसके बाद मोदी वे अमरेली पहुंचेै, जहां एपीएमसी के नए मार्केट यार्ड का उद्घाटन किए।
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi waves as crowd in Amreli wishes him Happy Birthday #Gujarat pic.twitter.com/gSZf1equgx
— ANI (@ANI) 17 September 2017