Advertisement
03 November 2025

पीएम मोदी ने महिला विश्व कप जीतने पर दी टीम इंडिया को बधाई, कहा- 'भविष्य के चैम्पियंस को प्रेरणा देगी ये जीत'

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 52 साल के लंबे इंतजार के बाद इतिहास रच दिया। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर अपना पहला आईसीसी महिला वनडे विश्व कप खिताब जीत लिया।

भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और नेताओं ने टीम इंडिया को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत! फाइनल में उनका प्रदर्शन अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास से भरा रहा। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता दिखाई। हमारी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई। यह ऐतिहासिक जीत भविष्य की चैंपियन खिलाड़ियों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी।”

Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी बधाई संदेश में कहा, “विश्व विजेता टीम इंडिया को सलाम! यह राष्ट्र के लिए गर्व का क्षण है, जब हमारी बेटियों ने आईसीसी महिला विश्व कप 2025 अपने नाम किया है। आपकी शानदार क्रिकेट प्रतिभा ने लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणा का मार्ग प्रशस्त किया है।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, “ऐतिहासिक विजय! विश्व विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हार्दिक अभिनंदन। देशवासियों को हृदय से बधाई। आप सभी देश का गौरव हैं। भारत माता की जय!”

वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “विश्व विजेता भारत की बेटियों ने अथक परिश्रम, समर्पण और आत्मविश्वास से देश का मान बढ़ाया है। हमें आप पर गर्व है।”

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने लिखा, “भारतीय क्रिकेट के लिए क्या ही शानदार पल! महिला विश्व कप 2025 ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी अद्भुत ‘विमेन इन ब्लू’ को बधाई। आपके जुनून, साहस और प्रतिभा ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। यह जीत उन सभी युवा लड़कियों के लिए प्रेरणा है जो बड़े सपने देखने का साहस रखती हैं।”

देश में जश्न का माहौल

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 298 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर सिमट गई। दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट झटके, जबकि शेफाली वर्मा ने 2 विकेट हासिल किए। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट की 101 रन की पारी भी टीम को हार से नहीं बचा सकी।

महिला विश्व कप की शुरुआत 1973 में हुई थी और 2025 में भारतीय टीम ने पहली बार विश्व विजेता बनकर न सिर्फ खेल जगत बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया है। देशभर में जश्न का माहौल है और यह ऐतिहासिक जीत अब आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का प्रतीक बन चुकी है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Narendra Modi, congratulation, Team India, winning, Women's World Cup
OUTLOOK 03 November, 2025
Advertisement