Advertisement
05 August 2016

शनिवार को पीएम माेदी 2 हजार लोगों से करेंगे सीधी मुलाकात

google

पहली बार टाउनहॉल अंदाज में नागरिकों से जुड़ने की इस कोशिश की मीडिया मेंं जमकर चर्चा हो रही है। इस मेगा इवेंट के दौरान नई पीएमओ एप भी लॉन्च की जाएगी, जिससे मोबाइल यूजर्स भी प्रधानमंत्री की वेबसाइट से जुड़ सकें। इस मीटिंग को 'माईगव' आयोजित कर रहा है। सरकार का नागरिक सहभागी मंच माईगव अपने दो साल पूरे होने पर इस टाउनहॉल मीटिंग को आयोजित करेगा। 

कार्यक्रम के तहत सबसे पहले माईगव की थीम 'डू, डिस्कस एंड डिस्सेमिनेट' पर पैनलिस्ट चर्चा करेंगे। उसके बाद पीएम मोदी का पहला टाउनहॉल संबोधन होगा। इस दौरान पीएम माईगव को लेकर चर्चा करेंगे। माईगव के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) गौरव द्विवेदी ने बताया कि उन लोगों को चुनने की प्रक्रिया पहले से चल रही है, जो मोदी से बातचीत करेंगे।

इस इवेंट में कई मंत्रियों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के शामिल होने की उम्‍मीद है। इवेंट का उद्घाटन सूचना तकनीक मामलों के मंत्री रवि शंकर प्रसाद करेंगे।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मन की बात, सीधी बात, पीएम मोदी, इंदिरा गांधी स्‍टेडियम, शनिवार, मार्इगव, mygov, pm modi, seedhi baat, indira gandhi stadium, delhi, man ki baat
OUTLOOK 05 August, 2016
Advertisement