Advertisement
29 September 2016

मोदी राज : देश में 77 प्रतिशत परिवार को नहीं हो रही नियमित आय

google

अखिल भारतीय स्तर पर पांचवें सालाना रोजगार-बेरोजगारी सर्वे के अनुसार करीब 77 प्रतिशत परिवारों के पास कोई नियमित आय या वेतनभोगी व्यक्ति नहीं है। इसके अनुसार यूपीएस :यूजुअल प्रिंसिपल स्टेटस: रूख के तहत अखिल भारतीय स्तर पर बेरोजगारी दर पांच प्रतिशत अनुमानित है। यूपीएस रूख के तहत बेरोजगारी दर का आकलन के लिये संदर्भ अवधि 365 दिन का उपयोग किया जाता है।

श्रम ब्यूरो के अनुसार 2013-14 में बेरोजगारी दर 4.9 प्रतिशत, 2012-13 में 4.7 प्रतिशत, 2011-12 में 3.8 प्रतिशत तथा 2009-10 में 9.3 प्रतिशत रही। वर्ष 2014-15 के लिये इस प्रकार की रिपोर्ट जारी नहीं की गयी।

रिपोर्ट के मुताबिक, यूपीएस रूख के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 5.1 प्रतिशत जबकि शहरी क्षेत्रोंं में 4.9 प्रतिशत थी। पुरूषों की तुलना में महिलाओं में बेरोजगारी दर सबसे उंची है। महिलाओं में बेरोजगारी दर 8.7 प्रतिशत आंकी गयी है जबकि पुरूषों में 4.3 प्रतिशत थी। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पीएम मोदी, केंद्र सरकार, रोजगार, बेरोजगारी, pm modi, employment, central government, industry, growth
OUTLOOK 29 September, 2016
Advertisement