Advertisement
13 April 2025

बैसाखी पर पीएम मोदी ने दी देशवासियों को दी शुभकामनाएं, जलियांवाला बाग के शहीदों को भी किया नमन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बैसाखी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। पीएम ने सभी के जीवन में खुशहाली और नई उम्मीद की कामना की। साथ ही आज के दिन 13 अप्रैल 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इस दुखद घटना को भारत के इतिहास का एक काला अध्याय बताते हुए कहा कि शहीदों का बलिदान देश की आजादी की लड़ाई में बड़ा मोड़ साबित हुआ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बैसाखी के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी के जीवन में खुशहाली और नई उम्मीद की कामना की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि सभी को बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं। यह त्योहार आपके जीवन में नई उम्मीद, खुशी और समृद्धि लाए। हम हमेशा एकजुटता, कृतज्ञता और नवीनीकरण की भावना का जश्न मनाएं।

बता दें कि बैसाखी हर साल अप्रैल महीने में मनाई जाती है और यह बैसाख महीने का पहला दिन होता है। यह खासकर पंजाब और उत्तर भारत में फसल कटाई का पर्व होता है। लोग इस दिन खुशी के साथ नए मौसम और नई शुरुआत का स्वागत करते हैं।

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हम जलियांवाला बाग के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं। आने वाली पीढ़ियां हमेशा उनकी अदम्य भावना को याद रखेंगी। उन्होंने आगे कहा कि यह हमारे इतिहास का एक दुखद और काला दिन था, लेकिन शहीदों का बलिदान भारत के स्वतंत्रता संग्राम में प्रेरणा बन गया।

गौरतलब है कि 13 अप्रैल 1919 का वो काला दिन, जब अमृतसर स्थित जलियांवाला बाग में लोग रॉलेट एक्ट के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान ब्रिटिश अफसर जनरल डायर ने अपने सैनिकों को भीड़ पर गोली चलाने का आदेश दे दिया, जिसमें सैकड़ों मासूम लोग मारे गए। इस हत्याकांड ने पूरे देश को हिला दिया था और यह घटना भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन को और भी तेज करने का कारण बनी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Narendra Modi, Baisakhi, Tribute, martyrs of Jallianwala Bagh
OUTLOOK 13 April, 2025
Advertisement