Advertisement
23 April 2021

ऑक्सीजन की कमी पर पीएम मोदी ने की बैठक, इस बीच दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में 25 मरीजों ने तोड़ा दम

देश में कोरोना महामारी के कारण स्थिति बेकाबू है। ऑक्सीजन की कमी की वजह से सैकड़ों मरीज दम तोड़ चुके है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल की अपनी रैलियां रद्द कर शुक्रवार को ऑक्सीजन की आपूर्ति जैसे मुद्दों पर अहम बैठकें की। जबकि देश की राजधानी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार 25 कोविड मरीजों की पिछले 24 घंटे में ऑक्सीजन की कमी से मौत हो गयी।

बता दें कि ऑक्सीजन की कमी पर पहली बैठक हो चुकी है, जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ ही कैबिनेट सचिव, स्वास्थ्य सचिव और आईसीएमआर के अधिकारी मौजूद रहे। पीएम मोदी की बैठकों का सबसे बड़ा मुद्दा अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। इसके बाद पीएम मोदी ने कोरोना से ज्यादा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की। इसमें महाराष्ट्र, यूपी, दिल्ली, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल रहे। इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं हुईं। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।

राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन की कमी को लेकर गंभीर संकट की स्थिति पैदा होने के बारे में अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया। अस्पताल द्वारा सरकार को अलर्ट करने के बाद यहां ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई है। माना जा रहा है कि इससे बड़ा खतरा टल सकता है।  सर गंगाराम अस्पताल में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था, ‘‘अस्पताल में ऑक्सीजन का भंडार अगले दो घंटे और चलेगा, वेंटिलेटर और बीआईपीएपी मशीनें भी प्रभावी रूप से काम नहीं कर रही हैं।’’

Advertisement


उन्होंने बताया था, ‘‘गंभीर रूप से बीमार अन्य 60 मरीजों की जान भी खतरे में हैं और गंभीर संकट की आशंका है।’’ अधिकारी के अनुसार अस्पताल के आईसीयू और आपात-चिकित्सा विभाग में गैर-मशीनी तरीके से वेंटिलेशन बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ऑक्सीजन की कमी, ऑक्सीजन, पीएम मोदी, दिल्ली, सर गंगाराम अस्पताल, PM Modi, oxygen Shortage, 25 patients died, Delhi, Sir Gangaram Hospital
OUTLOOK 23 April, 2021
Advertisement