Advertisement
21 June 2019

दुनियाभर में मनाया जा रहा 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, पीएम मोदी ने रांची में 30 हजार लोगों के साथ किया योग

आज भारत सहित दुनियाभर में पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। देश में मुख्य आयोजन झारखंड की राजधानी रांची में हो रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाग लिया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, 'योग अनुशासन है, समर्पण हैं, और इसका पालन पूरे जीवन भर करना होता है। योग आयु, रंग, जाति, संप्रदाय, मत, पंथ, अमीरी-गरीबी, प्रांत, सरहद के भेद से परे है। योग सबका है और सब योग के हैं।'

पीएम मोदी ने कहा, 'आज के बदलते हुए वक्त में इलनेस से बचाव के साथ-साथ वेलनेस पर हमारा फोकस होना जरूरी है। यही शक्ति हमें योग से मिलती है, यही भावना योग की है, पुरातन भारतीय दर्शन की है। योग सिर्फ तभी नहीं होता जब हम आधा घंटा जमीन या मैट पर होते हैं।'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'अब मुझे आधुनिक योग की यात्रा शहरों से गांवों की ओर ले जानी है, गरीब और आदिवासी के घर तक ले जानी है। मुझे योग को गरीब और आदिवासी के जीवन का भी अभिन्न हिस्सा बनाना है। क्योंकि ये गरीब ही है जो बीमारी की वजह से सबसे ज्यादा कष्ट पाता है।'

Advertisement

कई मंत्रियों ने किया योग

देश के अलग-अलग शहरों में कई केंद्रीय मंत्रियों ने योग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के रोहतक में योग किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावडेकर ने राजपथ पर योग किया। दूसरी तरफ, योग गुरु बाबा रामदेव ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में लोगों को योग के गुर सिखाए। बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने दिल्ली में योग किया।

2015 में मनाया गया था दुनियाभर में पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2019 का थीम 'क्लाइमेट एक्शन' है। योग शब्द संस्कृत के युज से बना है जिसका मतलब है जोड़ना। जानकारों का मानना है कि योग एक बेहद सूक्ष्म विज्ञान पर आधारित है जो शरीर और मस्तिष्क के बीच संतुलन लाता है। योग का शरीर, मस्तिष्क, भावना और ऊर्जा पर सकारात्मक असर पड़ता है।

पिछले साल योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम देहरादून स्थित फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट में हुआ था, जिसमें लगभग 50,000 लोगों ने हिस्सा लिया। बता दें कि 21 जून 2015 को दुनियाभर में पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था। उस साल दिल्ली में राजपथ पर हुए मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 40,000 लोगों ने योग किया था।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Modi, yoga, Prabhat Tara ground, Ranchi International Day of Yoga
OUTLOOK 21 June, 2019
Advertisement